आज के समय मे भारत मे युवा अपने आपके कूल और स्टाइलिश दिखने के किये छोटे बालों को रखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए मैंने यहां पर indian mens hairstyles for short hair को दिखाया है।
छोटे बालों के हेयरस्टाइल को दिखाने के लिए मैंने बॉलीवुड स्टार्स को चुना है। mens haircuts short होने से ये फायदा होता है की आप बहुत ही कूल दिखते हैं और स्टाइलिश लुक के लिए बालों को ज्यादा देर तक खीचना भी नही पड़ता
अगर आपका फेस आयताकार है तो आप अक्षय कुमार का ये हेयरस्टाइल अपना सकते हैं। छोटे बालों के लिए अक्षय कुमार का ये हेयरस्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देने में काफी मदद करेगा।
अगर आपका फेस है अंडाकार है तो ये हेयरस्टाइल भी अपना सकते है। अर्जुन कपूर के इस हेयरस्टाइल को आप भी अपनाकर ऐसा लुक पा सकते हैं।
फिल्मफेयर अवार्ड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तरह का हेयरकट रखा था। इंडियन मेन के छोटे बालों के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये हेयरस्टाइल काफी कूल है। कूल लुक के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये हेयरस्टाइल भी अपना सकते हैं.
छोटे बालों के हेयरस्टाइल को दिखाने के लिए मैंने बॉलीवुड स्टार्स को चुना है। mens haircuts short होने से ये फायदा होता है की आप बहुत ही कूल दिखते हैं और स्टाइलिश लुक के लिए बालों को ज्यादा देर तक खीचना भी नही पड़ता
बेस्ट ग्रूमिंग किंग ऑफ़ बॉलीवुड माने जाने वाली शहीद कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं। छोटे बालों के शौखीन लोग शहीद कपूर के इस हेयरस्टाइल को अपना सकते हैं।
अगर आपका फेस आयताकार है तो आप अक्षय कुमार का ये हेयरस्टाइल अपना सकते हैं। छोटे बालों के लिए अक्षय कुमार का ये हेयरस्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देने में काफी मदद करेगा।
वरुण धवन, डेविड धवन के बेटे हैं और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई हैं। वरुण धवन ने इस पिक में साइड साइड से छोटे बाल रखे हैं और उपर के बालों को भी छोटा रखा हैं। बालों को उपर की तरफ खींचा गया है।
इस पिक में रणवीर सिंह का हेयरस्टाइल काफी स्टाइलिश हैं। साइड के बालों को अच्छी तरह से उन्होंने ट्रिम किया है और उपर के बालों को भी उन्होंने मीडियम कटाई की हैं।
आज कल के युवा लडको के बीच इस तरह के हेयरस्टाइल काफी पोपुलर हैं। रणवीर सिंह ने इस हेयरस्टाइल को सूट पर अपनाया है आप भी उनके हेयरस्टाइल को अपनाकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं.
मैंने यहाँ पर वरुण धवन के एक और स्टाइलिश हेयरस्टाइल को दिखाया हैं । हालाँकि जैसा की आप पिक में देख सकते है उनके इस हेयरस्टाइल में उनके बाल उपर के तरफ न होकर स्टाइलिश ढंग से से उन्होंने मत्थे पर रखे हैं। हेयरजेल का इश्तेमाल से आप भी इस तरह का स्टाइलिश हेयरस्टाइल रख सकते हैं।
अगर आप टाइगर श्रॉफ के फेन है तो टाइगर श्रॉफ का ये हेयरस्टाइल रख सकते हैं। छोटे बालों के लिए ऐसा हेयरस्टाइल काफी अच्छा है
क्योंकि इसे न तो ज्यादा सवारने की जरूरत पड़ेगी और न ही इसे देर तक कंघी करनी पड़ेगी बबस उपर की तरफ खींचो और चलते बनो। टाइगर श्रॉफ का ये हेयरस्टाइल very short hairstyles for men है।
अगर आपका फेस है अंडाकार है तो ये हेयरस्टाइल भी अपना सकते है। अर्जुन कपूर के इस हेयरस्टाइल को आप भी अपनाकर ऐसा लुक पा सकते हैं।
मैंने यहाँ पर टाइगर श्रॉफ के एक और हेयरस्टाइल को दिखाया है इसमें उनका लुक काफी अच्छा दिख रहा हैं। इंडियन मेन छोटे बालों के लिए टाइगर श्रॉफ के इस हेयरस्टाइल को भी अपना सकते हैं।
फिल्मफेयर अवार्ड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तरह का हेयरकट रखा था। इंडियन मेन के छोटे बालों के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये हेयरस्टाइल काफी कूल है। कूल लुक के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये हेयरस्टाइल भी अपना सकते हैं.
बॉलीवुड के सलमान खान को भी मैंने indian mens hairstyles for short hair शामिल किया है । छोटे बालों के लिए मैंने यहाँ पर बॉलीवुड स्टार के हेयरस्टाइल को दिखाया है इसमें आप अपने फेस और अपनी पसंद के हिसाब से इन हेयरस्टाइल को अपना सकते हैं।
इसके आलावा मैंने बड़े और मध्यम बालों के लिए एक पोस्ट लिखी हुई है। इस पोस्ट में मैंने अच्छी तरह से best mens haircuts 2019 को दिखाया है। आप इस पोस्ट को पढना बिलकुल भी मत भूलें।
Comments
Post a Comment