Deepika padukone hairstyles with saree
हेल्लो दोस्तों एक बार फिर स्वागत है हमारे वेबसाइट पर जिसका नाम है EVERYTHING TRICKY. दोस्तों बॉलीवुड की ब्यूटी गर्ल यानि दीपिका पादुकोण बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस है. जैसा की आप सभी को पता होगा दीपिका अब रणवीर सिंह की वाइफ हैं. उन्होंने साल नवम्बर 2018 में शादी कर ली थी.
दोस्तों यहाँ हम आपको दीपिका पादुकोण के उन हेयर स्टाइल को दिखने जा रहे हैं जो उन्होंने साड़ी के उपर अपनाये हैं. दीपिका ज्यादातर जुड़े में ही रहती हैं इसलिए उनके साड़ी पर रखे ज्यादातर हेयर स्टाइल भी जूडे पर ही हैं. जूडे के इन अलग अलग हेयर स्टाइल को साड़ी के उपर दीपिका ने अपनाया है आप अपनी अच्छा से अपनाकर स्टाइलिश लुक प् सकती हैं.
1.बन हेयर स्टाइल में दीपिका पादुकोण -
इस हेयर स्टाइल में दीपिका का लुक काफी अच्छा लग रहा है ये साड़ी दीपिका ने अपने शादी के रिसेप्शन में पहनी थी.
2.बन हेयरस्टाइल में दीपिका पादुकोण
इस फोटो में भी आप देख सकती हैं की दीपिका ने बन हेयर स्टाइल अपनाया है और रेड चित्ती दार साड़ी पहनी हुई हैं.
3. बन हेयर स्टाइल
4 बन हेयरस्टाइल
5 बन हेयर स्टाइल इन वाइट साड़ी
6.बन हेयर स्टाइल में फिर से दीपिका पादुकोण
इस पिक में दीपिका ने रेड फ्लोरल साड़ी पहनी हैं. और बन हेयर स्टाइल को रखा हुआ है.
7. सफ़ेद फ्लोरल साड़ी में दीपिका पादुकोण
सफ़ेद फ्लोरल साड़ी में दीपिका का ये हेयर स्टाइल भी काफी अच्चा हैं.
8.रेड सितारों की साड़ी में दीपिका का हेयर स्टाइल
इस रेड कलर की साड़ी में दीपिका ने पफ वाला बन हेयर स्टाइल रखा है. अवार्ड लेते हुए दीपिका काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
9.खुले सिंपल बालों में हेयर स्टाइल -
बेशक दीपिका इस साड़ी में खुले हेयर स्टाइल में हैं लेकिन ये हेयर स्टाइल उनकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है. येलो और वाइट साड़ी में हैवी मंगल सूत्र पहने दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका का ये लुक अपनाकर आप भी खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
Comments
Post a Comment